Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई, युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह जगह सड़क हादसे हों रहें हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से सामने आयी हैं। जहां बीते दिन सोमवार शाम बी. एल रोड बलभद्रपुर में एक बाइक सवार युवक की स्पीड ब्रेकर में बाइक अनियंत्रित होने से सड़क किनारे दिवार में जा टकराई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक देहरादून में नौकरी करता है व इन दिनों छुट्टी लेकर घर आया था।

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने स्वजनों के हवाले से बताया कि देवी रोड में मोटर नगर निवासी पारस रावत (26) पुत्र स्व.सतेंद्र सिंह अपने घर से बीईएल कालोनी की तरफ जा रहा था। तभी बलभद्रपुर से बीईएल की ओर जाने वाले रास्ते में बने स्पीड ब्रेकर में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। पारस का सिर दीवार से जा टकराया और वह वहीं सड़क में गिर पड़ा। गंभीर हालत में पारस को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पारस के सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यदि पारस ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पिता की लाइसेंसी बंदूक से 10वीं के छात्र ने खुद को मारी गोली


Comments