उत्तर नारी डेस्क
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि किच्छा शहर के अन्दर निर्माणधीन लेफ्ट पाहा नहर जिसका कवरिंग का कार्य चल रहा है उसकी लम्बाई बढाए जाने के सन्दर्भ में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। बेहड़ ने कहा कि लेफ्ट पाहा नहर जिसकी कुल लम्बाई 4.5 किलोमीटर है जो किच्छा के मध्य में से होते हुए जनता इंटर कालेज के पास से होते हुए सिरौलीकलां होते हुए नैशनल हाईवे पर मिलती है, पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 108/2019 के तहत 1500 मीटर (1.5 किलोमीटर) लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग स्वीकृत की गयी थी। जबकि शेष 3 किलोमीटर नहर कवरेज का कार्य मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल नहीं किया गया था।
बेहड़ ने कहा कि इस सन्दर्भ में मैंने मुख्यमंत्री से घोषणा संख्या 108/2019 में संशोधन करते हुए बाकी शेष 3 किलोमीटर नहर कवरेज व सड़क को शामिल किये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी घोषणा संख्या 108/2019 में संशोधित करते हुए बकाया 3 किलोमीटर नहर कवरेज व सड़क को शामिल करने के लिए सचिव घोषणा को निर्देशित किया गया। बेहड़ ने कहा की 4.5 किलोमीटर नहर कवरेज एंव साथ ही पूरी सड़क बनने से शहर के अन्दर से बरेली रोड जाने का रास्ता आसान हो जायेगा जबकि 1.5 किलोमीटर जो नहर कवरेज करायी जा रही है उसका ओचित्य भी तभी पूरा होगा जब पूरी नहर की कवरेज हो पायेगी।
बेहड ने मुख्यमंत्री का पूरी नहर कवरेज बनाने को अपनी घोषणा में शामिल किये जाने पर उनका आभार जताया। बेहड ने कहा की किच्छा विधानसभा में लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे व शीघ्र ही किच्छा में 1 करोड़ की लागत से विधायक निधि से निर्मित कराए जा रहे किच्छा के तीनो एंट्री गेटों का शिलान्यास किया जायेगा। बेहड ने आज गोला नदी में छोड़े गए पानी जो किच्छा के अंदर गोला नदी का पानी आया है उसका भी मौका मुआयना किया।
यह भी पढ़ें - अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर DM आशीष चौहान कर रहे मुआयना