उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है।जहां बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में खेतों में काम कर रही मां-बेटी पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गयी हैं।
जानकारी अनुसार, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी(26) और उसकी मां टिकमा देवी(48) निवासी कफोला दोपहर बाद खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मां बेटी उसकी चपेट में आ गए। जिस से वह दोनों झुलस गईं। वहीं, ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। सीएचसी के डॉ.अंगद राणा ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।