उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लगातार बारिश से कई जगहों पर पहाड़ दरकने और लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो आज 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उत्तराखण्ड में बारिश का कहर अभी थामने वाला नहीं है। ऐसे में आज 23 अगस्त को भारी बारिश के कारण देवप्रयाग सतपुली सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण उक्त मार्ग पर आपातकालीन 108 वाहन फंस गया था, जिसमें एक गर्भवती महिला एवं उसके परिजन बैठे हुये थे। पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाये तत्काल प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर उक्त महिला एवं उसके परीजनों को हंस अस्पताल पहुँचाया गया। परिजनों द्वारा ऐसे समय में त्वरित मदद करने पर पौड़ी पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
वहीं, जनपद के थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दुगड्डा पांच मील के पास भारी बारिश के कारण मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। उक्त मार्ग में मलवा अधिक होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को वापस किया जा रहा है। मार्ग खुलने तक सुरक्षा के दृष्टिगत आमजन को उक्त मार्ग पर न चलने की अपील की जा रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
अलकनंदा नदी का बढ़ा जलस्तर
भारी बारिश के दृष्टिगत श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। पौड़ी पुलिस द्वारा लोगों को नदी की तरफ या घाटों की तरफ न जाने, नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु PA SYSTEM के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लगातार जागरूक किया जा रहा है|
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शराब पीकर गाड़ी चलाने और हंगामा करने वालों का पुलिस ने किया 13 हजार का चालान