उत्तर नारी डेस्क
परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी द्वारा केमेड़ी जैविक समूह विकास खण्ड एकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के साथ वर्चुअल वार्तालाप किया गया। जिसमें धामी द्वारा विकास खण्ड एकेश्वर के समूहों द्वारा निर्मित की जा रही राखियों एवं भीमाल पेंटिंग कार्य की प्रशंशा की गयी एवम उनके द्वारा समूहों द्वारा निर्मित राखियों और पेंटिंग को खरीदने की बात कही गयी।
यह भी पढ़ें - किसान पिता के पुत्र ने कड़ी मेहनत कर के UPSC में पाई सफलता