उत्तर नारी डेस्क
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के दुगड्डा से कोटद्वार तक स्थलीय निरीक्षण किया। विषम मौसम के चलते विगत 65 घंटे से दुगड्डा से कोटद्वार के बीच बंद मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने उप-जिलाधिकारी कोटद्वार को दुगड्डा से कोटद्वार के बीच किलोमीटर 32 से 35 के बीच आये बड़े लैंड स्लाइड से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का ड्रोन सर्वे और हाई डेफिनेशन फोटोग्राफी करवाते हुए क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच यातायात को सुचारू रखने के लिए निरंतर जेसीबी ब्लेड से मलवे को हटाना सुनिश्चित करें। मौके पर एसडीएम लैंसडौन सोहन सिंह, एसडीए मंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - लंपी बीमारी के सम्बन्ध में CS संधु ने की बैठक, ये दिए निर्देश

(1)%20(1).jpg)