उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब खबर पौड़ी जिले के लैंसडौन से सामने आ रही है। जहां बीते बुधवार शाम को दो बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला कर दिया। सवारों ने बाइक भगाकर और हो-हल्ला कर किसी प्रकार से जान बचाई है।
जानकारी अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:00 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर छावनी परिषद कार्यालय से ऊपर की तरफ कान्वेंट स्कूल से चर्च की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहे थे। तभी आर्मी स्कूल और कान्वेंट स्कूल के बीच अचानक जंगल से निकलकर एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और बाइक के पीछे दौड़ लगाने लगा। गुलदार को पीछे दौड़ता देख बाइक सवारों के होश उड़ गए। उन्होंने बाइक तेज दौड़ा दी और पीछे बैठे युवक ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। बाइक सवार के साथ स्थानीय लोग भी चिल्लाने लगे। जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही कान्वेंट स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया। आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को समूह में आने व जाने की अपील की है।
इस संबंध में लैंसडौन रेंज अधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। बुधवार शाम से क्षेत्र में वन दरोगा प्रवीण सिंह रावत के साथ वन कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित हुई नेहा बडोला, गंगा में माइक्रोप्लास्टिक पर कर रहीं शोध
उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी सफलता से परचम न लहराया हो। इन्हीं में से एक है नेहा बडोला, जिन्हें प्लांटिंका एसोसिएशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्च द्वारा आयोजित छठवें प्लांटिका एकेडमिक एंड रिसर्च अवार्ड 2023 के अंतर्गत यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।नेहा बडोला हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं। वो हिमालय एक्वेटिक बायोडॉयवर्सिटी विभाग से जुड़ी हुई हैं। नेहा बडोला को गंगा नदी में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण पर किए जा रहे उनके शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।
बता दें, नेहा बडोला का यह शोध हाल ही में प्रतिष्ठित साइंस ऑफ द टोटल एनवॉयरमेंट पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। नेहा की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। वहीं, नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉ. जसपाल सिंह चौहान को दिया है। डॉ. जसपाल सिंह चौहान बीते 8 साल से गंगा नदी और उसके सहायक उपकरणों पर प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव पर शोध कर रहे हैं। इस संबंध में डॉ. चौहान ने कहा कि नेहा की यह उपलब्धि काबिले तारीफ है और साथ ही अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी। उत्तर नारी टीम की ओर से नेहा बडोला को शुभकामनाएं।
पौड़ी गढ़वाल में नहाते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां थलीसैंण के पल्ली गांव में दो किशोरों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, बीते रविवार को पल्ली गांव के सुभ्रत सिंह (14)पुत्र सोहन सिंह व रविंद्र सिंह (15)पुत्र नरेंद्र सिंह गांव के ऊपर स्थित ताराकुंड मंदिर गए थे। इस दौरान वे ताराकुंड के तालाब में पहुंचे और दोनों तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान तालाब में बरसाती पानी के तेज बहाव में डूबने से दोनों किशोरों की मौत हो गई। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को परिजन घर ले गए। इसके बाद सूचना मिलने पर थाना पैठाणी पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भिजवा दिया है।
कोटद्वार नदी के तेज बहाव में बही कार
उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को राज्य के सात जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आज 22 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में आज एक कार बह गई है, बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है।
बता दें, जब कार तेली स्रोत नदी को पार करने की कोशिश में नदी में गयी तो इसी दौरान कार बीच नदी में आकर बंद हो गई और कार में सवार लोग बाहर निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी दौरान तेली स्रोत नदी का जल स्तर बढ़ गया और कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई।
मसूरी मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन
मसूरी क्षेत्र में बीती देर रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रहा टैक्सी वाहन गलोगी धार के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं इस की सूचना वहां रह रहे मजदूरों ने सुबह 6 बजे स्थानीय ग्रामीण को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के भीतर फंसे चालक को बाहर निकला। वाहन चालक को काफी चोटें आई है और पूरी रात भर चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया फिर इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल चालक को दून अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।