उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। तो वहीं अब खबर बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत कांडा मल्ला के तोक गांव बुलैंणु से है। जहां बीते शुक्रवार को अतिवृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। जिससे एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है।
तो दूसरी तरफ सैलाब में एक गोशाला बह गई है। वहीं कई आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। घरों के आगे मलबा भरा हुआ है। इसके साथ ही घोड़पाला मल्ला से कांडा तल्ला के लिए पेयजल लाइन भी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे कांडा तल्ला, कुशल कांडा, मरखोला मल्ला, मरखोला, बमणखोला, घुरदेवु गांव में पेयजल संकट बन गया है। इन गांवों के 150 परिवार दो किमी. दूर प्राकृतिक स्रोत से पानी ढो रहे हैं।
वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मौका पर मुआयना किया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चार परिवारों को गांव में ही अन्य जगह शिफ्ट कर दिया है। इस साथ ही लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने और क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है।
गायिका नेहा कक्कड़ के घर में 5 फीट तक भरा बारिश का पानी, तैरने लगी घर में खड़ी गाड़ियां
उत्तराखण्ड में पहाड़ से मैदान तक हों रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है। भूस्खलन और मलबा आने से जगह-जगह रास्ते बंद हैं। शहरी क्षेत्रों में जलभराव से हालात मुश्किल हो गए हैं। इसी क्रम में अब खबर ऋषिकेश से सामने आयी है। जहां भारी बारिश से शहर की मुख्य सड़कें और गलियों में जलभराव हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से कई जगहों पर पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है। लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। इसके साथ ही गंगा नगर स्थित मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के घर सहित कई गलियों में भी कई फीट पानी भरा हुआ है। इससे लोगों में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से नेहा कक्कड़ के घर की पार्किंग और गली में करीब चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियां तक पानी में तैरती हुई दिखाई दी। वहीं, स्थानीय निवासी सत्ते सिंह पुंडीर ने बताया कि उन्होंने मुंबई में नेहा के परिवार से संपर्क किया। फिर उनके घर की पार्किंग की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद पानी की निकासी की गयी, लेकिन अभी भी नेहा के घर की पार्किंग और गलियों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगा नगर के हनुमंत पुरम सहित लोवर गंगा नगर में बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है।
इस संबंध में ऋषिकेश की मेयर का कहना है कि नगर निगम की टीम शहर की गलियों में हुए जलभराव को कम करने में जुटी हुई है। निगम की ओर से जगह-जगह जलभराव की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। स्थिति सामान्य करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

