Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

विगत 15 अगस्त को एक स्थानीय व्यक्ति राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री घर से हॉस्पिटल जाना बोलकर कहीं चले गयी है, जो अभी तक वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st पर मु0अ0सं0-05/2023, धारा 365 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया। अभियोग महिला सम्बन्धी का होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुआ था। 

पुलिस टीम द्वारा आज 31 अगस्त को गुमशुदा अपहृता महिला से सम्पर्क कर बरामद किया गया। बरामद अपहृता महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गेप्स ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार


Comments