Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : भारी बारिश के कारण लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फंसे ढाई सौ से तीन सौ लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क


लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भारी बारिश के कारण गरुड़ चट्टी से मोहन चट्टी तक सड़क मार्ग में अत्यधिक मलबा आने के कारण बाधित हो गया था। जिसमें लगभग 250 से 300 लोग फंसे थे, जिनको पौड़ी पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्ग को खुलवाया गया। साथ ही यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू कर अपने सरकारी वाहन व अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। यात्रियों द्वारा पुलिस की इस कुशल कार्यशैली को देखते हुए पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।

Comments