Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे वाहनों व लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही पुलिस टीम

उत्तर नारी डेस्क

भारी वर्षा के कारण दुगड्डा कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड़ व कोटद्वार के बीच मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिनको पौड़ी पुलिस द्वारा पानी, फल, बिस्किट आदि मुहैया कराने के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की लगातार मॉनिटरिंग में पुलिस टीम द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे सैकड़ों वाहन व लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

मालन नदी में फंसे 22 व्यक्तियों की बचाई गई जान

बीती 8 अगस्त को मालन नदी के वैकल्पिक मार्ग पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण पुल के बीचों-बीच 22 व्यक्ति फंस गए। जिसकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस मय फायर सर्विस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचकर तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले 6 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया गया। तत्पश्चात एसडीआरएफ को सूचित कर स्थानीय पुलिस, SDRF व अग्निशमन कार्मिकों की मदद से शेष सभी 16 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।


Comments