Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : मलबे में दबा रिर्साट, 4-5 लोंगो की मलवे में दबे होनी की आशंका

उत्तर नारी डेस्क 

पौडी गढ़वाल : उत्तराखण्ड में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। जगह-जगह से भूस्खलन और भूंधसांव की खबरें सामने आ रही हैं, तो वहीं कई मकानों की दीवारें भी गिर गयी हैं। नदी नाले उफान मे है। वहीं अब खबर है कि नदीयों के किनारे बने रिसाॅर्ट और योगा सेण्टर भी बहने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि ग्राम जोगियाणा गाँव के रवाड़ा तोके में एक रिर्साट मलबे में दब गया है। जिसमें 4 से 5 लोंगो की दबे होने की आंशका जतायी जा रही है। साथ ही कुछ वाहन भी दबे होने की खबर हैं। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर पहॅुच नहीं पाई है, सारे सड़क मार्ग पर मलवा आने के कारण आने जाने के सभी मार्ग अवरूद्ध हो गये हैं, जिन्हें खुलवाने में बड़ी समस्या आ रही है। हालंकि डीएम पौड़ी की तरफ से जेसीबी भेज दी गयी है। एसएसपी श्वेता चैबे ने बताया कि  स्थानीय लोगों की मदद से जानकारी जुटायी जा रही है।

यह भी पढ़ें - बागेश्वर उपचुनाव के लिए BJP ने पार्वती दास को दिया टिकट


Comments