उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन विभाग के तत्वाधान में कैम्प कार्यालय में आयोजित ईको-टूरिज्म के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईको टूरिज्म से संबंधित सभी डीपीआर इस माह के अंत तक हर हाल में तैयार करवाना सुनिश्चित करें।
गुरुवार को आयोजित ईको टूरिस्म की बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग लैंसडौन के स्तर बार्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर को लेकर धीमी कार्यवाही पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जबकि गंगा पथ यात्रा ट्रैक रुट (लक्ष्मण झूला-देवप्रयाग) की डीपीआर व अमोला (दाबड़)-लालढांग रुट को ट्रैक के रूप में विकसित करने संबंधी वन विभाग से क्लीयरेंस संबंधी मामलों को इस माह के अंत तक निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। व्यासघाट को विकसित करने संबंधी डीपीआर, यमकेश्वर में योगा व वैलनेस विलेज संबंधी कार्य योजनाओं संबंधी डीपीआर को त्वरित गति से तैयार करने को कहा है।
बैठक में डीटीडीओ प्रकाश खत्री, एसडीओ फारेस्ट लक्की शाह के अलावा लोनिवि लैंसडौन, आरडब्लूडी कोटद्वार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।