Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : भारी वर्षा के कारण सड़कें हुई जलमग्न, भवन-पुल आदि बहे

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह नुकसान होने की सूचनायें सामने आ रही हैं। वहीं, यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बरसात होने से जगह जगह नदियॉ उफान पर हैं, सम्पर्क मार्ग पूरी तरह टूट गये हैं, यमकेश्वर की मुख्य सड़कों पर मलवा आ गया है जिससे यातायात बाधित हुआ है। इसके साथ ही यमकेश्वर के काण्डी गॉव में तीन परिवारों की गोशाला टूटने से उनके नीचे मवेशियों की दबने की सूचना है। 

बताया जा रहा है कि विगत दिन और रात को हुई बारिश के चलते काण्डी के मदन सिंह, मुकेश सिंह, और होशियार सिंह की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गयी है। अत्यधिक बरसात के कारण सतेड़ी नदी में उफान पर होने से झम्पा पुल टूट गया है, बताया जा रहा है कि पिछले बरसात में आई आपदा में इसकी दीवार टूट गयी थी। झम्पा पुल 1980-1990 के दशक का बना हुआ था जो कि नदी के दोनों किनारों पर बसे ग्रामीणों का एक मात्र आने जाने साधन था। विनोद डबराल जिला पंचायत सदस्य गुमाल गॉव ने बताया कि परसों से हो रही भारी बरसात के चलते क्षेत्र में जगह जगह भूस्खलन एवं काफी नुकसान हुआ है, जिसका जायजा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - देहरादून : नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से टापू पर फंसे 10 लोग, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान


Comments