Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस की तत्परता ने बचाई पिता और बच्चे की जान

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन 17 अगस्त को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के नाव घाट स्वर्ग आश्रम में महिला आरक्षी प्रियंका, पीआरडी जवान विमल एवं सिताब सिंह नाव घाट पर ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक एक बच्चा जो अपने परिजनों के साथ स्नान कर रहा था, नदी में बहने लगा। जिसे बचाने के लिए  बच्चे के पिता भी नदी में कूद गए और दोनों पानी के बहाव में बहने लगे। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने पास रखे रस्से को लेकर सीढ़ियों में पहुंचे तथा रस्से को दोनों बहते पिता पुत्र की तरफ फेंका, जिसे पकड़ाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।


Comments