Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 11 से 14 अगस्त तक रेड अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के अधिकांश जनपदों में 11 से 14 अगस्त 2023 तक रेड अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के 6 जिलों में अत्यंत बारिश होने की संभावना है। इस लिस्ट में टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर शामिल है।

बता दें, मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक टिहरी, पौड़ी और देहरादून जबकि 12 अगस्त से 14 अगस्त तक चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को सावधानियों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।

Comments