उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जिलें से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां प्रीत विहार में एक निजी स्कूल की बस के नीचे आने से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, मूल रूप से गांव बावनपुर बिलासपुर जिला रामपुर निवासी संजीव शर्मा करीब आठ साल से प्रीत विहार फाजिलपुर महरौला में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। संजीव सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। पत्नी भी नौकरी करतीं हैं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पत्नी काम पर जाने के लिए निकली और पीछे से उनकी सात वर्षीय सबसे छोटी बेटी नेहा भी आ गई। इसी दौरान नेहा सड़क से निकल रही जीडी गोयनका स्कूल की बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई और सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मौके पर आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने चालक से मारपीट कर बस पर पथराव करते हुए जमकर हंगामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने मासूम का शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। इस बात कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग कड़ी कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कईं बार नोकझोंक भी हुई। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद लोग किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि स्कूल बस को सीज करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।