Uttarnari header

uttarnari

आदर्श विद्यालय महातगांव में संपन्न हुआ टेक्नो मेला, विज्ञान और चंद्रयान ने बटोरी सुर्खियां

उत्तर नारी डेस्क 

द्वाराहाट, शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग विषय पर आज राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में टेक्नो मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यपक ध्यान सिंह रौतेला ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा के सभी स्तरों पर तकनीकी के इस्तेमाल का अत्यधिक जोर दिया जा रहा है। इस प्रकार के रुचिकर शिक्षण से बच्चों में अधिक सीखने और खोज करने की चाहत विकसित हो रही है। 

विद्यालय में टेक्नो मेला के समन्वयक दीपक पाण्डेय ने बतया कि समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड और एससीईआरटी के इनिशिएटिव के तहत शिक्षण में आईसीटी के अभिनव प्रयोगों की थीम पर यह टेक्नो मेला उत्तराखण्ड में विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक पहली बार आयोजित किया जा रहा है। मेले में "विज्ञान और चंद्रयान" विषय पर विभिन्न तकनीकी ऐप और साफ्टवेयर के माध्यम से बनाई गई अंजली रौतेला की पवार प्वाइंट प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईसीटी के माध्यम से नवीन कुमार की अक्षांश और देशांतर रेखाओं पर तथा भास्कर की वाक्य और उसके भेद पर दी गई प्रस्तुति ने भी सुर्खियां बटोरी। टेक्नो मेला के जिला समन्वयक और डाइट प्रवक्ता अशोक बनकोटी और  डाइट के ब्लॉक मेंटर प्रकाश पंत ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेले में पंकज पंत, विनोद पंत और गोविंद सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी के सरकारी अस्पताल में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म


Comments