Uttarnari header

uttarnari

कार से स्कूटी टच होने पर युवक ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने हथियार और स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मानें तो कार उसकी स्कूटी से हल्की सी टकरा गई थी। जिससे वह आग बबूला हो गया और उसने कार सवार पर देशी तमंचे से दनादन 4 फायर झोंक दिए।  जिसमें कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अभी इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, गत 21 अगस्त को मंगलौर के भगवानपुर चंदनपुर निवासी गुलनाद की गाड़ी (कार) बिझौली तिराहे के पास स्कूटी से छू जाने पर स्कूटी सवार अंजू ने आग बबूला हो गया। पहले तो अंजू ने कार सवार से बहस की, और फिर जान से मारने की नीयत से चार फायर किये। जो  गुलनाद के दाहिने कंधे, कोहनी और बाईं बाजू पर जा लगी। गोली लगने से गुलनाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गुलनाद को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

बता दें, घायल के भाई शहरीयान की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। देर रात की इस सनसनीखेज घटना पर पुलिस टीम ने सैंकड़ों C.C.T.V. फुटेज खंगाल वैज्ञानिक आधार पर एविडेंस कलैक्ट करते हुए आरोपित को देशी पिस्टल, खोखा कारतूस व स्कूटी के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।


मसूरी मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

मसूरी क्षेत्र में बीती देर रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रहा टैक्सी वाहन गलोगी धार के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं इस की सूचना वहां रह रहे मजदूरों ने सुबह 6 बजे स्थानीय ग्रामीण को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के भीतर फंसे चालक को बाहर निकला। वाहन चालक को काफी चोटें आई है और पूरी रात भर चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया फिर इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल चालक को दून अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।


चौराहे पर लगे पोल से शिक्षक को लगा करंट, मौत

नैनीताल जिले से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां भीमताल डायट में ट्रेनिंग में आए हुए शिक्षक को गोरखपुर चौराहे पर लगे पोल से करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार, घटना बीते देर शाम शनिवार की है। जहां ओखलकांडा में तैनात शिक्षक इन दिनों अपने तीन शिक्षक साथियों के साथ ट्रेनिंग के लिए भीमताल स्थित डायट में आए हुए थे। 

सभी दोस्तों ने वहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद गौरव पुरोहित और अन्य दोस्त सड़क पर पहुंचे। वहीं सड़क किनारे स्थित एक पोल में हाथ लगने से गौरव को करंट लग गया और करंट लगते ही गौरव अचेत हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर साथी उन्हें भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, इस संबंध में एसआई अरुण राणा ने बताया कि गौरव के दोस्तों का कहना है कि वे सभी भीमताल डायट में ट्रेनिंग में आए हुए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। शिक्षक अपने पीछे दो बच्चों का परिवार छोड़ गए।

यह भी पढ़ें - बिजली चोरी करने वाले 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


Comments