Uttarnari header

uttarnari

चौरासी कुटिया के पास एक दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दबे, एक को बचाया, दूसरे की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

योगनगरी ऋषिकेश से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास आज गुरुवार सुबह एक दीवार गिर गई। जिस मलबे की चपेट में आने से दो साधु दब गए है। वहीं, आनन-फानन में आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है। 

जानकारी अनुसार, लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में दो साधु आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत


Comments