Uttarnari header

उत्तराखण्ड : भारी बरसात के चलते सौंग नदी ने मचाई तबाही, कटा संपर्क मार्ग

उत्तर नारी डेस्क

तेज बरसात के चलते सौंग नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है आपको बता दें, कि विगत वर्ष अगस्त माह में तेज बरसात के चलते लोअर सकलाना क्षेत्र के सौंग नदी व बादल नदी में भारी तबाही मची थी, वहीं मध्य रात्रि मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी नालों ने अपना रौद्र रूप ले लिया है जिसके कारण मालदेवता में कई रेस्टोरेंटों में पानी भर गया है। वहीं माल देवता स्थित दास कॉलेज भरबरा कर जमींदोज हो गया जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा मालदेवता पुल पर बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया गया है।

इसके साथ-साथ धनोल्टी विधानसभा ग्राम पंचायत तौलिया काटल, रंगड गाँव, चिफल्डी, गवाली डांडा में 19 अगस्त 2022 की आपदा के बाद बना पुल व राजस्व ग्राम सौंदणा में ट्राली क्षतिग्रस्त हो गयी है। व कई आवासीय भवनों में पानी घुस गया है। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाली डांडा सहित अनेक गांवों के सम्पर्क मार्ग  बिल्कुल कट चुके है जिससे सभी ग्रामीण अपने घरों में कैद हो चुके हैं। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है। इसके साथ साथ बिजली के पोल बहने के कारण विद्युत आपूर्ति भी ढप पड़ गई। पिछले साल आई आपदा से जख्म अभी तक भरे नहीं की दोबारा नदी ने कोहराम मचा दिया है।

Comments