उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस साल कई युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की। वहीं, किसी-किसी ने 4 या 5 परीक्षाओं में कमाल का प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है। जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इन्हीं में से एक युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने प्राइवेट नौकरी के दौरान तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है। बता दें, मूल रूप से नैनीताल जिले के रामगढ ब्लॉक के हरतोला गांव निवासी गिरीश पांडे ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा में सफलता हासिल की है। उत्तराखण्ड प्रशिक्षण एवम सेवायोजन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुआ है।
बता दें, गिरीश पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हरतोला से की और इंटर जीआईसी रामगढ़ से उत्तीर्ण की है। उसके बाद एमबीपीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। गिरीश ने स्नातक करने के पश्चात आम्रपाली ग्रुप से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया। डिप्लोमा करने के दौरान ही उनका प्लेसमेंट आईटीसी ग्रुप ऑफ़ होटल चेन्नई के लिए हुआ। जहां पर गिरीश ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2 साल नौकरी की, लेकिन इसी बीच कुछ निजी कारण से वे वापस उत्तराखण्ड आ गए और फिर हल्द्वानी में रहकर जॉब के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगे।
गिरीश के लिए शुरुआती दौर बहुत कठिन था। क्योंकि 10 से 12 घंटे की जॉब के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना बिल्कुल आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट की सहायता ली। ऑनलाइन कोर्स और प्रैक्टिस सेट के अलावा ऑफलाइन बुक्स को पढ़ा। इस कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के बाद उनका चयन उत्तराखण्ड प्रशिक्षण एवम सेवायोजन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक पर हुआ है। गिरीश की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। गिरीश पांडे को अपनी कामयाबी के लिए उत्तर नारी की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : संध्या बोहरा ने UGC नेट परीक्षा में हासिल की 72वीं रैक