Uttarnari header

उत्तराखण्ड : शादी डॉट कॉम पर लड़की ने सेना के जवान को फंसा कर लुटे लाखों रूपये

उत्तर नारी डेस्क 


देश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। इसी कड़ी में अब खबर सामने आयी है कि खूबसूरत हसीना के चक्कर में फंसकर उत्तराखण्ड के एक जवान ने अपनी सारी जमा पूंजी लुटा दी है। इतना ही नहीं फौजी ने अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए है। 

जानकारी अनुसार, सेना के जवान ने 2019 में शादी के लिए सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत से  प्रोफाइल मैच हुई। इसके बाद उन की युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई पर फिर भी युवती धमकाती रही और इसके बाद युवती मायके लौट गई और अब फिर से जवान को बदनाम करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। 

अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सेना के जवान का  यह भी आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया है और इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 84 सडकें बंद

उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है तो, वहीं भूस्खलन से रास्ते बाधित हो रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव भी दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 84 सडकें बंद है। वहीं, अब पौड़ी जिले की सड़कों, पेयजल और विद्युत लाईनो की स्थिति में मौसम के साथ देने से थोड़ा सुधार हुआ है। 

बता दें, लोक निर्माण विभाग के कुल 33 मार्ग अवरुद्ध है। जिनमें से राज्य मार्ग, 02 मुख्य जिला मार्ग, 04 अन्य जिला मार्ग व 27 ग्रामीण मार्ग है।

राष्ट्रीय राजमार्ग- जनपद के अन्तर्गत अवरूप मार्ग- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119 स्थान दुगड्डा-आमसौड, आगसौड-सिद्धबली के पास मार्ग भारी मलबा आने से अवरुद्ध हुआ था जो कि छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया है। भारी एवं बड़े वाहनों हेतु मार्ग अवरूद्ध है।

पी०एम०जी०एस०वाई (ग्रामीण मार्ग)- कुल अवरुद्ध मार्ग 51

(खण्ड श्रीनगर 1-06. श्रीनगर 204, कोटद्वार-14, बैजरो 08. सतपुली 08, दुगड्डा 04, कीर्तिनगर-07 )

विद्युत व्यवस्था- विद्युत वितरण खण्ड यमकेश्वर में 01 (58 ग्राम) विद्युत लाइन एवं विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत 01 (25 ग्राम) विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त है। जनपद के तहत शेष सभी क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को वैकल्पिक व्यवस्था पर सुचारू कर दिया गया है।

पेयजल व्यवस्था- जनपद के अन्तर्गत जल संस्थान की विकासखंड यमकेश्वर में 04 ( तिमली अकरा, कचुण्डा, पंचूर, पटना). जयहरीखाल में 05 (बांसी, असनखेत, जाख मल्ला, चुण्डई, बेनी खुबानी), नैनीडाण्डा 01 (भौंन) व दुगड्डा 03 (मझियाडी लग्गा, मोहिनी रावत, धारगांवकूरीखाल) इस प्रकार कुल 13 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त है, जिसमें प्राकृतिक स्रोत हैण्डपम्प आदि से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था / आपूर्ति की जा रही है।



Comments