उत्तर नारी डेस्क
मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का गूगल में प्लेसमेंट हो गया। गूगल ने प्रांजलि को 53.82 लाख रुपये का पैकेज दिया है।
बता दें, प्रांजलि सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है। खुर्जा (बुलंदशहर) निवासी प्रांजलि के पिता व्यापारी हैं। गूगल से पहले प्रांजलि का इंफोसिस में प्लेसमेंट हो गया था। कई दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद गूगल ने प्रांजलि सक्सेना को ये शानदार पैकेज दिया है। गूगल से नियुक्ति का ऑफर पाकर वह ज्वाइनिंग करने पुणे रवाना हो गई हैं।
वहीं, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान पर बधाई देते हुए कहा कि जिस दौर में तमाम बड़ी कम्पनियां स्टाफ में कमी कर रही हैं, ऐसे समय में भी ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं दुनिया की श्रेष्ठ कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर प्लेसमेंट पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गिरीश पांडे ने नौकरी के साथ की UKSSSC परीक्षा की तैयारी, पाई सफलता