Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क 

इस भारी बेरोजगारी के बीच युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका हाथ लगने वाला है, लिहाजा बिना समय जाया करते हुए सीधा आवेदन करना न भूले, चूंकि ऐसे मौके बहुत कम ही मिलते हैं। दरअसल, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में 138 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 26 जुलाई से शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के पास 16 अगस्त, 2023 (रात 11:59 बजे) तक समय है। भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन https://www.ippbonline.com/ पर पढ़ा जा सकता है।

राज्यवार भर्ती
छत्तीसगढ़: 27
असम: 26
हिमाचल प्रदेश: 12
उत्तराखण्ड: 12  
अरुणाचल प्रदेश: 10
नागालैंड: 9
मणिपुर: 9
मेघालय: 8
जम्मू और कश्मीर: 7
मिजोरम: 6
त्रिपुरा: 5
लद्दाख: 1

आयु सीमा 

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, दिव्यांग, महिलाओं को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

वेतन

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 30,000 रुपये मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। वित्तीय उत्पादों की बिक्री/संचालन में कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

 ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।

- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पूर्णिमा कार्की का IIT गांधीनगर में PHD के लिए चयन


Comments