Uttarnari header

उत्तराखण्ड के विनय शाह ने एशिया ओपिनियन चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के युवा देश की सरहद हो या खेल का मैदान हर जगह अपनी मेहनत के दम पर देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले के विनय शाह ने एशिया ओपिनियन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत कर देश सहित उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

बता दें, विनय शाह अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट निवासी है। उन्होंने बेंगलूरू में आयोजित एशिया ओपिनियन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है। इस प्रतियोगिता मे चीन, जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मंगोलिया से आये खिलाडियों ने भी भाग लिया था। इससे पूर्व भी विनय शाह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विनय को अपनी कामयाबी के लिए उत्तर नारी की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।


शादी डॉट कॉम पर लड़की ने सेना के जवान को फंसा कर लुटे लाखों रूपये

देश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। इसी कड़ी में अब खबर सामने आयी है कि खूबसूरत हसीना के चक्कर में फंसकर उत्तराखण्ड के एक जवान ने अपनी सारी जमा पूंजी लुटा दी है। इतना ही नहीं फौजी ने अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए है। 

जानकारी अनुसार, सेना के जवान ने 2019 में शादी के लिए सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत से  प्रोफाइल मैच हुई। इसके बाद उन की युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई पर फिर भी युवती धमकाती रही और इसके बाद युवती मायके लौट गई और अब फिर से जवान को बदनाम करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच इंसाफ की गुहार लगा रहा है। 

सेना के जवान का  यह भी आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया है और इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


21 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पेड़ पर अटकी

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से खबर सामने आ रही है। जहां आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। जानकारी अनुसार, आज सुबह रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी। 

वहीं सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 21 यात्री सवार थे।
 

पति-पत्नी चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, व्हॉट्सऐप पर होती थी डील

उत्तराखण्ड में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत एक पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों देहरादून क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चलाते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है। 

मुखबिर से मिली जानकारी के बाद थाना राजपुर पुलिस तथा AHTU टीम ने 14 अगस्त की रात्रि कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका। गाड़ी में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार के लिए महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं।
संदीप ने बताया कि कार में बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। कार की चेकिंग के दौरान काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण वह अवैध कार्य कर रहे थे। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

फोन पर तय होते थे ग्राहक
दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा करते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक ना हो। सेक्स रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त -
1. संदीप अग्रवाल पुत्र रामधन अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार उम्र 44 वर्ष

2. सपना अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दैवीय आपदा के पीड़ितों के लिए भाबर युवा क्लब ने शुरू की निशुल्क भोजन सेवा रसोई


Comments