Uttarnari header

uttarnari

नदी में फंसी नेपाली यात्रियों से भरी बस, पुलिस बनी देवदूत

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार : उत्तराखण्ड में आजकल मौसम में करवट आने के कारण पहाड़ों में जगह-जगह बारिश हो रही है जिसके कारण अचानक से नदियों का जलस्तर बढ़ जा रहा है। ऐसे में नेपालगंज से हरिद्वार आ रही "नेपाल भारत मैत्री बस सेवा" जिसमें 53 यात्री थे कल जनपद के थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत 'चिड़ियापुर के पास' कोटा वाली नदी में जलस्तर के अचानक बढ़ जाने के कारण पानी के बीच फंस गई। जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए हरिद्वार (श्यामपुर) पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की मदद से कुछ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सभी यात्री नेपाल निवासी हैं जिनके द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - द्वाराहाट में 6 दिवसीय FLN प्रशिक्षण का समापन, शिक्षकों ने सीखे बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान के टिप्स


Comments