Uttarnari header

uttarnari

पुलिस की सख्त कार्यवाही के आगे साइबर ठगों के हौसले हुए पस्त

उत्तर नारी डेस्क 

गत 10 दिसंबर 2021 को शिकायतकर्ता भुवन चन्द्र पाण्डेय, निवासी सिनेमालाइन पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन डेस्कटॉप खरीदा था, परन्तु सिस्टम डैमेज होने के कारण उनके द्वारा उक्त डेस्कटॉप को रिटर्न किया गया, जिसे डिलिवरी बॉय द्वारा रिजेक्ट किये जाने पर वादी द्वारा कस्टूमर केयर के नम्बर पर कॉल कर उक्त सम्बन्ध में जानकारी दी गई जिनके द्वारा धोखाधड़ी कर वादी से गूगल पे व फोन पे के माध्यम से कुल- 1,94,900/- रुपये की ठगी कर ली गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि व 66 D IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 

विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में अभियुक्त मकरुद्दीन अंसारी उर्फ मकुवा पुत्र करीमुद्दीन मियां, निवासी- गजकुण्डा पो0 फुलझरिया थाना अहिल्यापुर जिला गिरीडीह (झारखण्ड) उम्र- 34 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था तथा लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रु0 के ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस/साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त मकरुद्दीन अंसारी उपरोक्त को गिरीडीह, झारखण्ड से गिरफ्तार जनपद पिथौरागढ़ लाया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरण:-

1- पुलिस टीम- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र सिंह- थानाध्यक्ष कनालीछीना, 2. का0 संजीत कुमार, 3. का0 हेम राज सिंह। 

सर्विलांस/साइबर टीम:-

1- उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी सर्विलांस सैल, 2. उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, 3. हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, 4. का0 कमल तुलेरा।

यह भी पढ़ें - किच्छा : प्रशासन की टीम ने हल्द्वानी रोड़ से हटाया अतिक्रमण


Comments