उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से एक खबर सामने आयी है। जहां रिस्पना पुल पर बाइक सवार तीन व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए है। जानकारी अनुसार, यह हादसा नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में रिस्पना पुल के पास हुआ है। जब एक बाइक सवार मां-बेटा रिस्पना पुल से गुजर रहे थे। तभी, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए।
इस दौरान, ट्रक को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने सड़क पर आकर ट्रक को रुकवाया। वहीं, ड्यूटी पर तैनात एसपी ट्रैफिक व पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रक को सही समय पर रोक कर उसे पीछे कर बाइक सवारों को सुरक्षित ट्रक के नीचे से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। देहरादून यातायात पुलिस द्वारा सभी लोगों से अपने वाहनो को धीमी गति में चलाते हुए अपना व दूसरा का जीवन सुरक्षित रखने की अपील की है।