उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार : घटनाक्रम कोतवाली गंगनहर क्षेत्र का है जहां युवक के गायब होने पर परिजन द्वारा उसकी तलाश की गई। गांव के आसपास तलाशने पर युवक का शव आम के बगीचे में मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरने सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही की गई।
मृतक के भाई द्वारा उसके दोस्त पर भाई की हत्या के आरोप लगाने पर पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान मृतक की कॉल डिटेल और मोबाइल फोन की लोकेशन का गहराई से विश्लेषण करने पर मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने मृतक के तीन दोस्तों से पूछताछ शुरु की।
गहराई से पूछताछ करने पर कत्ल की वजह नशे को लेकर हुआ विवाद सामने आया है। मृतक द्वारा बचा हुआ नशीला पदार्थ देने से मना करने पर नशे में मदहोश उसके दोस्तों ने ही पहले दोनों हाथ पकड़कर उसके साथ मारपीट की और गला दबाने के बाद मरा हुआ समझकर लाश वहीं छोड़ भाग गए।
हत्या के आरोपी युवकों में से एक भटुरे की रेहड़ी लगाता था तो वहीं दो अन्य पेंटर और हलवाई का काम कर अपना परिवार चला रहे थे लेकिन नशे की लत के चलते अपने ही दोस्त के कातिल बन बैठे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : इलाज के अभाव में युवक की मौत