Uttarnari header

uttarnari

आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपयों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

गत 12 जुलाई को भट्टी गांव थल निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर दी थी कि कुलदीप सिंह द्वारा उनसे आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की है तथा दिनांक 17 जुलाई को हाटथर्प डीडीहाट निवासी एक व्यक्ति ने भी कुलदीप सिंह के विरूद्ध तहरीर दी थी कि उनसे आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की है। उक्त तहरीरों के आधार पर क्रमशः थाना थल व कोतवाली डीडीहाट में धारा 420 IPC के तहत पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गय।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र राधा कृष्ण निवासी भदरौली थाना पीनाहट, आगरा उत्तर प्रदेश को साईबर सैल की मदद से आगरा से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । 

इसी क्रम में विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1,20,000/- रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्र पुत्र शाही चन्द्र निवासी बनकटिया पो0 बिचुवा जिला उद्यमसिंहनगर को थाना बेरीनाग में धारा 420 IPC के तहत पंजीकृत मुकदमे में विवेचक उ0नि0 हरीश पुरी द्वारा अभियुक्त के घर पर धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।

यह भी पढ़ें - स्वयं को सेना का जवान बताकर की लाखों की ठगी, पुलिस ने UP से धर दबोचा


Comments