उत्तर नारी डेस्क
आज 6 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटद्वार द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन के बड़े बेटे व तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा किये गये सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी निंदा की गयी। युवा मोर्चा ने झण्डा चौक पर कड़ा विरोध करते हुए उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया। साथ ही युवा मोर्चा ने उनको द्वारा दिए गए बयान पर सभी देशवासियों से माफी मांगने की मांग की गयी। युवा मोर्चा ने कहा कि उनके बयान से सभी सनातनी भाइयो को कड़ी ठेस पहुंची है। वहीं, इस पुतला दहन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, जिला महामंत्री शुभम रावत, जिला मंत्री सन्नी रावत, हेमंत गौड़, विजय रावत, संजय भंडारी, ऋषभ हिंदवान, नमन भटनागर आदि मौजूद रहे।
बता दें, तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन ने शनिवार (2 अगस्त) को चेन्नई में एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसका नाम रखा गया था- सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन। इस सम्मेलन को द्रविड़ मुन्नेत्रकज़गम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी संबोधित किया था। उदयनिधि ने कहा, "कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातनम भी ऐसा ही है। सनातनम का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।" उनके इस बयान के बाद से उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कण्वघाटी के नाम से जाना जाएगा कलालघाटी डाकघर, सूचना जारी