Uttarnari header

कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम परिसर में 9 सितंबर को होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में स्व. अखिल ध्यानी की पुण्य स्मृति में अखिल ध्यानी स्मृति ट्रस्ट कोटद्वार के सौजन्य से सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में 9 सितंबर को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जायेंगी। शिविर में फोर्टिस नोएडा, मैक्स देहरादून, वेदांता दिल्ली, एम्स कोलकता आदि के उत्कृष्ट चिकित्सक द्वारा नई तकनीक से कैंसर की जाँच, हृदय रोग, मानसिक रोग, नाक-कान-गला, स्त्री रोग, हड्डी की जाँच, पेट, छाती रोग, लिवर की जाँच, समस्त रक्त जाँच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर के पीठाधीश्वर एवं विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप ने क्षेत्रीय लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : न्यायालय के निर्णय के अनुसार सरकार लोगों की सहायता करेगी: सतपाल महाराज


Comments