उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के फुटबॉल खिला़ड़ी आदित्य रावत का चयन प्रदेश की अंडर-19 फुटबॉल टीम में हो गया है। आपको बता दें, वह अब राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता डॉ. बीसी रॉय स्मृति ट्रॉफी में प्रदेश की टीम में प्रतिभाग करेंगे।
इस संबंध में अकादमी के संचालक सिद्दार्थ रावत ने बताया कि अगस्त माह में आदित्य रावत ने कोटद्वार से जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया पास की। उसके बाद उसने रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर स्थित एक निजी खेल अकादमी में अपने द्वितीय चरण का ट्रायल पास किया।
बताया कि आदित्य ने डीएवी स्कूल कोटद्वार के कक्षा 11वीं के छात्र है। शिबूनगर निवासी आदित्य रावत के पिता सतीश सिंह रावत व्यवसायी हैं। बताया कि प्रदेश की टीम में चयनित हाेने के बाद वह मध्य प्रदेश जबलपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।
छत पर पतंग उड़ा रहे भाई-बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे
देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सेलाकुई के बायाखाला में छत पर पतंग उड़ा रहे भाई बहन की बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए है। जानकारी अनुसार, बीते शनिवार को सोनिया (9) और मयंक (6) पुत्र मनोज निवासी बायाखाला किराए के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे।
इस दौरान दोनों उनकी पतंग बिजली के तारों में फंस गई। पतंग निकालने के लिए दोनों ने एक डंडे की मदद ली और डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे और बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फ़िलहाल दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की।