Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : SBI पॉलिसी कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 


विगत 31 जनवरी को शिवपुर, कोटद्वार निवासी प्रीती धस्माना ने थाना कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से भारतीय वित्त विभाग के नाम पर कॉल कर एसबीआई की पॉलिसी कराने के नाम पर 1 लाख 84 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विमव सैनी व कोतवाली प्रभारी मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद मुरारीपुरम गढ़ रोड थाना नौचंदी, मेरठ निवासी अभियुक्त मुद्रित त्यागी पुत्र स्व, पुनीत त्यागी को बुलन्दशहर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा उपनिरीक्षक विनोद कुमार, जयपाल सिंह, साइबर सैल आरक्षी अमरजीत सिंह व चन्द्रपाल शामिल हैं।

Comments