उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में कोटद्वार पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटियों की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए हैं। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आज न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी प्रजापति नगर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व, नरेश कुमार को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी गाड़ीघाट निवासी सुभम क्षेत्री पुत्र शेर सिंह को भी कोटद्वार से गिरफ्तार किया है। साथ ही न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद से सम्बन्धित वारण्टी भतरोजखाल जिला अल्मोड़ा निवासी नन्द किशोर पुल स्व, ख्याली दत्त को गिरफ्तार किया गया है।