Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हुए गढ़वाल राइफल के राइफलमैन दीपेंद्र सिंह, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में एक बार फिर से शोक की लहर है। उत्तराखण्ड ने एक बार फिर से अपना एक सपूत खो दिया है। बता दें, कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव का बेटा राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने की सूचना के बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं, शहीद के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी अनुसार, 30 वर्षीय राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है। वह जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए है। शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और आज शनिवार सुबह तड़के शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। गांव के पैतृक घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालंकि अभी पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है।


श्री सिद्धबली धाम परिसर में 9 सितंबर को होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

कोटद्वार में स्व. अखिल ध्यानी की पुण्य स्मृति में अखिल ध्यानी स्मृति ट्रस्ट कोटद्वार के सौजन्य से सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में 9 सितंबर को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जायेंगी। शिविर में फोर्टिस नोएडा, मैक्स देहरादून, वेदांता दिल्ली, एम्स कोलकता आदि के उत्कृष्ट चिकित्सक द्वारा नई तकनीक से कैंसर की जाँच, हृदय रोग, मानसिक रोग, नाक-कान-गला, स्त्री रोग, हड्डी की जाँच, पेट, छाती रोग, लिवर की जाँच, समस्त रक्त जाँच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर के पीठाधीश्वर एवं विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप ने क्षेत्रीय लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।


उत्तराखण्ड के प्रज्जवल अग्रवाल UP में बनें जज, UPPSC परीक्षा में हासिल की 26वीं रैंक


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए अपने परिवार का नाम गर्व के साथ रोशन किया है। जारी परिणाम के अनुसार, चंपावत जिले के होनहार प्रज्ज्वल अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26वीं रैंक हासिल की है। इससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, प्रज्ज्वल अग्रवाल ने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट से हासिल की। इसके बाद उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटर किया। प्रज्ज्वल अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के लिए भी चंपावत में ही रहने का फैसला किया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। मेधावी छाज्ञ प्रज्जवल ने एलएलबी परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पास की।

न्यायिक सेवा सिविल जज की तैयारी के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग के अलावा टनकपुर तहसील में स्थापित किए गए पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी में पढ़ाई की। प्रज्ज्वल के पिता चैनसुख अग्रवाल लोहाघाट में व्यापारी और उनकी मां मंजू अग्रवाल गृहिणी हैं। उनके चाचा रोहिताश अग्रवाल टनकपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता हैं। प्रज्ज्वल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा के साथ ही टनकपुर के पूर्व एसडीएम रहे हिमांशु कफल्टिया, शिक्षिका डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा को दिया है।


चैलूसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास पर्यटकों की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, चैलूसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास पर्यटकों की कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। जिसकी वजह से उसमें सवार गौतम बुद्ध नगर के दो युवकों की मौत हो गई है। 

इस संबंध में गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि यूपी से दो युवक गुरुवार को अपनी कार से गुमखाल चैलूसैन सिलोगी मार्ग द्वारा ऋषिकेश जाने का मन बनाया। सिलोगी से करीब दो किमी पहले रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चीख-पुकार मचने और शोर होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया। हादसे में कार में सवार दो युवकों ओमबीर (31) औक एक अन्य व्यक्ति सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि खाई गहरी होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।


कोटद्वार भाई से मिलने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित हो गई ,जिसमें सवार महिला सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदल गई।  

बता दें, शिवराजपुर (मोटाढांक) वार्ड के पार्षद मनोज पांथरी ने बताया कि उनके वार्ड की निवासी 54 वर्षीय शकुंतला देवी रक्षाबंधन पर्व पर अपने पति रामचंद्र संग बाइक से नजीबाबाद के पास के गांव सुरनंगली में अपने भाई के घर जा रही थी। इस दौरान नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग पर गड्ढों होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और शकुंतला देवी बाइक से नीचे गिर गई। 

तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इस हादसे के दौरान उसके पति को भी चोटें आई हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बिजनौर के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नजीबाबाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, क्षैतिज आरक्षण बिल को भी मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज दोपहर कैबिनेट बैठक सचिवालय में सम्पन्न हुई। जहां कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है। बैठक में पांच सितंबर से विधानसभा के प्रस्तावित मानसूत्र सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित विधेयक के मसौदे पर भी चर्चा हुई है। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल को भी मंजूरी मिल गई।  

वहीं, उत्तराखण्ड कैबिनेट मीटिंग में आउट सोर्स सविदा कर्मियों को मातृत्व लीव दिए जाने पर सहमति मिली है। पिछले लंबे समय से उत्तराखण्ड में माग की जा रही थी जिसको कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई इसका लाभ उत्तराखंड के हजारों कर्मियों को मिलेगा कैबिनेट मीटिंग में आंदोलन कारियो के परिजनों को दस प्रतिशत लाभ सरकारी सेवा में मिल सकेगा पिछले कई वर्षो से अधूरी डिमांड को पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पूरा कर दिया है कई फैसले जनहित में लिए गए है पांच दिनों तक चलने वाले सत्र को लेकर भी एजेंडा तय हो चुका है। वहीं अप्रचलित विधेयकों को निरस्त करने के लिए विस में निरसन विधेयक लाया जाएगा। इसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दे है। 



Comments