Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जन्माष्टमी के अवसर पर समारंभ फाउंडेशन ने श्रीलाला राम मलासी को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 07/09/2023 को नींबूचौड में जन्माष्टमी के अवसर पर  सम्मारंभ फाउंडेशन द्वारा पहाड़ की लोकगाथा जागर को बढ़ाने हेतु श्रीलाला राम मलासी का डौंर-थाली भेंटकर सम्मान किया गया। समारंभ फाउंडेशन द्वारा लोक संगीत के संरक्षण एवं लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु झंकार श्रृंखला के दूसरी कड़ी के अंतर्गत  पहल की गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि, स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिंदी विभाग की प्रभारी एवं सम्मारंभ फाउंडेशन की सदस्या डॉ. शोभा रावत, डॉ. सोमेश ढौंडियाल अंग्रेजी विभाग सदस्य, अजीत रावत एवम धीरज सिंह रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक सुमन नेगी ने मलासी को शॉल पहना कर सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि डॉ. शोभा रावत ने लोक कला के रूप में जागर के महत्व पर  प्रकाश डाल इसके प्रचार प्रसार की जरूरत पर जोर दिया। सोमेश ढौंडियाल एवं अजीत रावत ने  जागर के विस्तार पर बात की एवं समारंभ फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल एवं  फाउंडेशन के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। सुमन नेगी ने मयंक खंतवाल का ग्रामीण क्षेत्र के लिए आज और इससे पहले के योगदान हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लालाराम से एक मधुर कृष्ण जागर सुन उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।

Comments