उत्तर नारी डेस्क
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था अल्मोड़ा में साक्षरता दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सभी उपस्थित डी एल एड प्रशिक्षुओं सहित तमाम गणमान्य डायट प्रवक्ता एवं कर्मचारियों ने साक्षरता दिवस मनाया। जिसमें पोस्टर , स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित डायट प्रवक्ता डॉ प्रकाश पंत ने साक्षरता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि साक्षरता देश के विकास के साथ ही समाज में सम्मान भी दिलाती है। साक्षरता के महत्व और लाभ के प्रति जागरूक करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
डाइट प्रवक्ता डॉ ० दीपा जलाल ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस साल साक्षरता दिवस 2023 की थीम 'परिवर्तनशील दुनया में साक्षरता को बढ़ावा देना: स्थायी और शांतिपूर्ण समाज की नींव का निर्माण करना' है । विश्व साक्षरता दिवस के मुख्य संदेश में शिक्षा और साक्षरता के महत्व को जागरूक करने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए गुणवत्ता बढ़ाई जानी चाहिए। कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ता ललित मोहन पाण्डे, डा.प्रकाश पंत, डा. दीपा जलाल, अशोक बनकोटी, महेन्द्र भण्डारी, डा. बी सी पाण्डे, डा. सरिता पाण्डे उपस्थित रहे|