Uttarnari header

uttarnari

मसूरी : कैमल बैक स्थित एक होटल में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां हुई जलकर राख

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ों की रानी मसूरी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां आज सुबह रविवार तड़के कुलड़ी कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है। 

आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से इलाका पट गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आग की घटना से आसपास दहशत का माहौल है। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। 

वहीं, उत्तराखण्ड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मसूरी कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में आग लग गई। आग में दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट का कहना है, ”कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जिसके कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”

बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था। होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा था।

Comments