उत्तर नारी डेस्क
रेलवे की ओर से सामने आ रही जानकारी के अनुसार कोटद्वार से यह ट्रेन रोजाना रात्रि 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी मे यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन कब से सेवा देना शुरू करेगी, इस पर फैसला होना बाकि है लेकिन टाइम टेबल से लेकर स्टेशन हाल्ट को लेकर जानकारी सामने आई है।
बता दें, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने रेलवे से मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया है। वहीं, अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने भी कोटद्वार वासियों की सुविधा को देखते हुए नई दिल्ली में उच्च न्यायालय में याचिका को जनहित याचिका के रूप में दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से उत्तराखण्ड के कोटद्वार रेलवे स्टेशन के बीच कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है, और इसलिए रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड को इसके बीच रेल सेवा संचालित की मांग की। यह भी कहा गया है कि पहले एक रात्रि ट्रेन यानी मसूरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 24042, उक्त मार्ग पर चलती थी। हालाँकि, यह ट्रेन 21.03.2020 से उक्त मार्ग पर नहीं चल रही है।
गौरतलब है कि, रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अभी इस ट्रेन को प्रस्तावित ट्रेन सेवा में रखा गया है। रेलवे के जीएम ऑपरेटिंग ने कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए संभावित सूची में ट्रेन संचालन का प्रस्ताव जारी किया है। हालांकि ट्रेन का नंबर और कब से संचालन शुरू होगा, इसपर फैसला होना बाकि है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : रंग लाई मुहिम, 17 साल की हिमानी का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल