उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार के हमले की कोई-न-कोई ख़बर सुनने को मिल ही जाती है। वहीं, अब खबर है कि पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर का है। यहां विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। बच्ची घर में अपनी दादी के साथ आंगन में बैठी हुई थी, तभी अचानक वहां आ धमके गुलदार ने दादी की गोद से बच्ची को झपटा और अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें, कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। बीते दिन चौरास में भी गुलदार दिखाई दिया। उधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग इसके आदेश जारी नहीं करता तब तक बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।