उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन विधानसभा के जयहरीखाल बाजार में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जब बाजार में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही कार स्वयं ही खिसककर पास में स्थित एक दुकान के काउंटर से जा टकराई, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मंगलवार अपराह्न 11:00 बजे नहटौर बिजनौर निवासी हाल निवास लैंसडाउन अनिल कुमार अपनी कार से बेटी को लेने महाविद्यालय जा रहे थे। इस बीच वह बाजार में कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने दुकान में चले गए। इस दौरान अचानक ही खड़ी कार में आग लग गई। साथ ही कार स्वयं ही खिसकते हुए पास की दुकान काउंटर से टकराकर रुक गई। ऐसे में दुकानदारों और ग्रामीणों ने लोहे और लकड़ी की सीढि़यों की मदद से किसी तरह कार को दुकान से दूर किया। साथ ही आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। वहीं, आगजनी की सूचना पर उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य और गूमखाल चौकी प्रभारी वेदप्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने बिना समय गंवाए लैंसडाउन आर्मी मुख्यालय से पानी का टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाया। समय रहते पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया होता, तो भीड़भाड़ वाले बाजार में बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें, आग बुझाने की कोशिश करते समय दुकानदार सूरज रौतेला मामूली रूप से झुलस गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : दादी की गोद से 4 साल की मासूम को उठा ले गया गुलदार