उत्तर नारी डेस्क
पुलिस से मिली जानकारी, 7 सितंबर को स्थानीय व्यक्ति द्वारा समय रात्रि 8.00 बजे गुमखाल चौकी पर सूचना दी कि द्वारीखाल रोड़ पर एक डम्पर पहाड़ी से टकरा गया है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी गुमखाल वेद प्रकाश मय राहत एवं बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे तो वाहन संख्या UK10 CA-0876 से डम्पर चालक को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन चालक डम्पर में बुरी तरह फंसा होने के कारण बाहर नहीं निकाल पाये। तत्पश्चात पुलिस टीम एवं SDRF टीम द्वारा कटर व जेसीबी की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुये कड़ी मशक्कत कर चालक का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।
घायल का नाम पता
संजय सिंह नेगी पुत्र दलबीर सिंह, निवासी- ग्राम सिमलिया, कीर्तिखाल पौड़ी गढवाल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की अपील
👉अधूरी नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाएं।
👉वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें।
👉शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाएं।
👉रात के समय वाहन लो बीम पर चलाएं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम परिसर में 9 सितंबर को होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन