उत्तर नारी डेस्क
विगत 31 अगस्त को शमशेर सिंह खोलिया निवासी सरस्वती बिहार कालोनी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि वह 30 अगस्त को अपने गांव गये थे। वापस आने पर देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 18,300/-रूपये एवं एक मंगलसूत्र व दो अंगूठियां चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 380/457 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त चोरी का अनावरण करने हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए तीन अभियुक्तों क्रमशः प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी मल्ला बाजार मदकोट, थाना मुनस्यारी उम्र 21 वर्ष, गौरव कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र 21 वर्ष, बादल आर्या पुत्र प्रेम सिंह निवासी घण्टाकरण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा 04 नाबालिकों को संरक्षण में लिया गया है। उक्त अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देशभर में सेक्सटॉर्शन चलाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार