Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर बारिश का दौर जारी, सावधान रहें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में बारिश का दौर फिर जारी हो गया है। हालंकि कुछ दिनों एक ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान बढ़ गया, जिससे लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। लेकिन, फिर से बारिश के लौटने से तापमान लुढ़क गया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं दो दिन से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से पारे में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज भी प्रदेशभर के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और तेज वर्षा के एक से दो दौर होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Comments