Uttarnari header

उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के तेज झटके ने लोगों को डराया, घर छोड़कर बाहर भागे

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जहां, आधी रात को उत्तरकाशी में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। रात करीब 3.49 बजे उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इस दौरान गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे और तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे। भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है।

भूकंप के दौरान क्या न करें -

 1.भूकम्प आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें। 

2.बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें।

3.कई फंस गये हो तो दौड़े नहीं। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा।

4.भूकम्प आने पर खिड़की, अलमारी, फंखे एंव ऊपर रखें भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने से चोट न लगें।

5.अगर आप बाहर नहीं निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसे मजबूती से पकड़ लें, ताकि झटकों से वह खिसके नहीं

6.कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं। 

7.खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खड़े न हो वरना चोट लग सकती है। 

8.गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले में गाड़ी रोक लें, और भूकम्प रूकने तक इंतजार करें। 

9.बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

10. भूकम्प के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें। 

यह भी पढ़ें - मसूरी : होमस्टे में रुके युवक की गला रेत कर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी 

Comments