Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर टस्कर हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, जान बचाकर भागे यात्री

उत्तर नारी डेस्क



लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया है।

जानकारी अनुसार, घटना बीते शनिवार दोपहर की है। जब अन्य दिनों की भांति कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा था। तभी अचानक पांचवें मील के पास जंगल से निकलकर एक विशालकाय टस्कर हाथी यातायात के बीच आ धमका जिसे देख आनन-फानन में यात्री वाहन छोड़ जान बचाकर भागे। हालंकि कुछ देर तक हाथी हाईवे के बीच ही खड़ा रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। 

इस दौरान कुछ बाइक सवारों और लागों ने हाथी की फोटो लेने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश की। जिस पर आक्रोशित होकर हाथी ने उनके पीछे दौड़ लगा दी। हाथी के हाईवे पर दौड़ते ही वहां पर मौजूद लोेगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे। लेकिन, कुछ दूर दौड़ने के बाद हाथी रुक गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

वहीं, सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा और फारेस्ट गार्ड वचन सिंह नेगी ने वन कर्मियों के सहयोग से लोगों को पीछे हटाकर हाथी के लिए जंगल में निकलने का रास्ता बनाया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

बता दें, आए दिन इस मार्ग से होकर हाथियों के झुंड पानी पीने खोह नदी में उतरते हैं। और अचानक हाईवे पर आ जाते है, जिस के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। 

Comments