उत्तर नारी डेस्क
बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गये हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास ने अपनी जीत का परचम लहराया है। पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी वसंत कुमार को 2810 वोटों से हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की है। उपचुनाव जीतने से भाजपा कार्यकर्ता काफी प्रफुल्लित नजर आये।
पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी – 263
नोटा- 1214