Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सोशल मीडिया के लिए लड़की ने कुत्ते को पिलाई बियर

उत्तर नारी डेस्क


राजधानी देहरादून से एक ख़बर सामने आयी है। जहां एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए कुत्ते को पहले बीयर पिलाई गयी और फ़िर इस वीडियो कों इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया जो कि वायरल हों गया। जब इस बात की भनक उत्तराखण्ड पुलिस कों हुई तो पुलिस ने इस वीडियो संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई थी। इंस्टाग्राम का एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था।

लिंक खोलकर देखा गया तो इसमें एक वीडियो रील थी। जिसमें कुत्ते कों बीयर पिलाई जा रही है। यह किसी ख़ुशी नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई है। इस वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक भी थे और इसे प्रसारित भी किया जा रहा था।

पुलिस ने पाया कि यह वीडियो फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रहा था। जिसकी जांच हुई तो मालूम हुआ कि यह प्रोफाइल एक खुशी सेमवाल नामक युवती, निवासी रेसकोर्स की है। जिस पर नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Comments